मेष राशि चंद्रमा 11वें भाव में होने
से कर्तव्यों को पूर्ण करने पर ध्यान दें.


दिन की शुरुआत ईश्वर व
गुरु का स्मरण कर आत्मबल से करें.


कार्यस्थल पर नए कार्यों
की जिम्मेदारी मिल सकती है.


काम में एकाग्रता से
अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.


परिवार में सुख-शांति
और खुशहाली बनी रहेगी.


स्पोर्ट्स पर्सन अनुशासन के
बल पर आगे बढ़ने में सफल रहेंगे.


लाइफ पार्टनर का सहयोग
मानसिक दृढ़ता देगा.


व्यापार में खर्च बढ़ेगा, ग्राहक
संतुष्टि पर ध्यान देना जरूरी है.


शुगर मरीज खानपान पर विशेष
ध्यान दें और नियमित जांच कराएं.