मीन राशि चन्द्रमा के 12वें भाव में होने
से खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.


दिन की शुरुआत बिजनेस में उतार-चढ़ाव
के साथ हो सकती है, संयम बनाए रखें.


करीबी लोगों का सहयोग आपकी
बिजनेस प्लानिंग में मददगार होगा.


निवेश में जल्दबाजी करने से बचें,
आर्थिक नुकसान संभव है.


स्पोर्ट्स पर्सन को गलत
संगत से बचना होगा.


घरेलू ज़रूरतों पर धन खर्च हो सकता है,
खासकर किचन आइटम्स पर.


टीम लीडर्स को सहकर्मियों से नरमी से पेश
आना चाहिए, तभी टीम वर्क अच्छा होगा.


ग्रहण दोष के कारण ऑफिस में
मनमुटाव हो सकता है, वाणी संयमित रखें.


स्टूडेंट्स को कल्पना में न बहकर
वास्तविक लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा.