तुला राशि के लिए चन्द्रमा के प्रभाव से
स्टूडेंट्स की पढ़ाई में कुछ रुकावटें आ सकती हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन को कोच से
फीडबैक लेकर प्रैक्टिस करनी चाहिए.


नया बिजनेस शुरू करने की योजना
फिलहाल टाल दें, समय अनुकूल नहीं है.


व्यापार में मृदुभाषिता अपनाना
बड़े लाभ का कारण बन सकती है.


स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ मिलकर
नया प्रोजेक्ट प्लान कर सकते हैं.


भविष्य की चिंता छोड़ वर्तमान
का आनंद लें और उसे संवारें.


पिता या गुरु तुल्य व्यक्ति का
आशीर्वाद जीवन में उन्नति लाएगा.


कार्यस्थल पर सहयोगियों से
अच्छा तालमेल सफलता दिलाएगा.


कर्मचारियों के बेहतर मैनेजमेंट
से संस्थान में आपकी सराहना होगी.