साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा
पर 7 सितंबर को लगेगा.


ये पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो कुंभ राशि और शतभिषा
नक्षत्र में लगेगा.


चंद्र ग्रहण भारत में रात 9.58 मिनट पर शुरू होगा और
इसकी समाप्ति देर रात 1.26 मिनट पर होगी.


भारत में चंद्र ग्रहण पर दिखने से मेष, धनु, वृश्चिक,
मिथुन, कन्या राशि वालों शुभ फल प्राप्त होंगे.


चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12.56 मिनट पर
शुरू होगा.


ग्रहण के सूतक काल शुरू होने से ग्रहण काल की समाप्ति
तक बच्चों, गर्भवतियों को सावधानी रखनी चाहिए.


सूतक शुरू होने से पहले तरल पदार्थ और बाकी खाने
की चीजों में तुलसी या कुशा डाल दें. इससे ग्रहण दोष नहीं लगता.


सूतक काल और ग्रहण के समय पूजा मंदिर बंद रखना चाहिए.
सिर्फ मंत्रों का जाप करें. इससे नेगेटिविटी दूर रहती है.