7 सितंबर का चंद्र ग्रहण भारत में भी दृश्यमान होगा.
जिसकी अवधि करीब 3 घंटे 28 मिनट की होगी.


ये चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर शनि की राशि कुंभ में
लगेगा जो रात 9.58 से देर रात 1.26 तक रहेगा.


साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कुंभ राशि वालों के लिए
सबसे अशुभ माना जा रहा है.


आपके लिए आने वाला समय चुनौतियोंभरा होगा. विवाद
की स्थिति बन सकती है, लड़ाई-झगड़े से दूर रहें.


पार्टनरशिप बिजनेस में धोखा हो सकता है, किसी भी
आंख बंद करके भरोसा न करें.


आपके अपने रिश्तों में दरार डालने का काम करेंगे,
ऐसे में परिवार और दोस्तों के साथ व्यवहार अच्छा रखें.


गाड़ी संभलकर चलाएं, दुर्घटना के योग हैं.



नौकरीपेशा लोगों को बॉस की खरी-खोटी सुनने को मिल
सकती है, अपने लक्ष्य पर फोकस करें, राजनीति न करें.