मकर राशि चन्द्रमा 12वें भाव में
होने से लीगल परेशानी संभव, सावधान रहें.


वर्कप्लेस पर मशीनरी कार्य में रुकावट
आ सकती है, जल्द हल मिलेगा.


सैलरी में कमी या जॉब
खोने का डर हो सकता है, धैर्य रखें.


ऑफिस कार्य समय पर
पूरा करने की कोशिश करें.


विवादों और अनावश्यक
बहस से दूरी बनाएं.


फिलहाल सामाजिक
संबंधों में अधिक दखल न दें.


विचारों की स्पष्टता से
गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं.


स्टूडेंट्स योग-प्राणायाम
से एकाग्रता बढ़ाएं.


पैतृक संपत्ति पर
पिता से विवाद से बचें.