चंद्रमा के 9वें भाव में होने
से आध्यात्मिक झुकाव बढ़ेगा.


स्पोर्ट्स पर्सन को गलत संगति से
बचना चाहिए, अच्छे मित्रों का साथ रखें.


व्यापारियों के लिए मार्केट में
सक्रियता लाभदायक सिद्ध होगी.


सिद्धि योग के कारण
पुराने छोटे निवेश अब लाभ देंगे.


लव लाइफ में सामाजिक
व्यस्तता बनी रहेगी.


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
में निरंतर मेहनत जरूरी है.


ऑफिस वर्क को योजनाबद्ध
ढंग से करने से कार्य समय पर पूरा होगा.


नौकरीपेशा लोगों को काम की
सराहना और सम्मान मिलने की संभावना है.


भौतिक सुखों की बजाय
कार्य पर अधिक ध्यान दें.