मकर राशि चंद्रमा 8वें भाव में
ददियाल पक्ष में किसी से अनबन होने की आशंका है.


अनएम्प्लॉयड लोगों को जॉब
पाने के लिए और प्रयास करने होंगे.


एम्प्लॉयड पर्सन वर्कस्पेस
पर पहले से काम की प्लानिंग करें.


लव लाइफ में जीवनसाथी
से विवाद से बचें.


स्टूडेंट्स का ध्यान प्रोजेक्ट
से भटक सकता है, धैर्य रखें.


आलस्य और गलत मैनेजमेंट से
जरूरी कॉन्ट्रेक्ट हाथ से निकल सकते हैं.


ग्रहण दोष के कारण बिजनेस में
बदलाव करना फिलहाल टालें.


बिजनेसमैन को छोटी गलती से भी
बड़ा नुकसान हो सकता है, सतर्क रहें.


परिवार में प्रॉपर्टी विवाद
संभव है, गुस्से पर काबू रखें.