मकर राशि चन्द्रमा 10वें हाउस में
होने से नौकरी में नयापन आएगा.


छात्र जो करना चाहते हैं,
उसे दिल से करें, सफलता मिलेगी.


मार्केट में जनसंपर्क बढ़ाएँ,
बिजनेस को नई पहचान मिलेगी.


नौकरी में क्लाइंट के प्रति मधुर
व्यवहार और संयम जरूरी है.


टैक्स या डील में
समझदारी से काम लें.


सरकारी कार्यों में सफलता
पाने के लिए प्रयास करें.


व्यवसाय में हिसाब-किताब
में पारदर्शिता रखें.


सभी का ध्यान रखने से
वातावरण सुखद रहेगा.


जुकाम की समस्या
हो सकती है.