मकर राशि चन्द्रमा 9वें भाव में
होने से आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा.


शुभ रवि योग से बिजनेस में
बड़ा प्रॉफिट मिल सकता है.


अपनों से धोखा मिलने की आशंका,
कागजी कार्य पर ध्यान दें.


वर्कप्लेस पर विरोधियों की
बातें सहनी पड़ेंगी, धैर्य रखें.


एम्प्लाइज को बाहरी यात्राओं
में दिक्कत आ सकती है.


जीवनसाथी और रिश्तेदारों
को समय नहीं दे पाएंगे.


आनंदादि योग से लव पार्टनर
से सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा.


पाचन संबंधी समस्याएं
परेशान कर सकती हैं.


गणेश चतुर्थी पर पान के पत्ते पर स्वास्तिक
बनाकर पूजा करना शुभ रहेगा.