मेष राशि चंद्रमा के चौथे भाव में होने से
पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है.


बिजनेस में उथल-पुथल के
कारण अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी.


जल्दबाजी में लिए गए
फैसले से नुकसान हो सकता है.


गैर कानूनी कामों से दूर रहें,
वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं.


विद्यार्थियों को मेहनत के
अनुसार ही सफलता मिलेगी.


नौकरी में चुनौतियां रहेंगी, अच्छा ऑफर
मिलने पर छोटी शर्तों को नज़रअंदाज़ न करें.


कार्यस्थल पर विरोधियों
से सावधान रहें.


जीवनसाथी के साथ धैर्य रखें और
दिल की बात किसी करीबी से साझा करें.


खिलाड़ियों और कलाकारों को
अपने क्षेत्र में मेहनत करनी होगी.