मकर राशि चन्द्रमा 9वें भाव में
होने से शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी.


लक्ष्मीनारायण योग से बिजनेस में
अच्छी खबर मिलने की संभावना है.


किसी अन्य शहर में नई ब्रांच
खोलने की प्लानिंग बन सकती है.


नौकरीपेशा लोगों की योजनाएँ सफल
होंगी और सीनियर्स का चहेता बनेंगे.


हालांकि एम्प्लाइज पर काम का प्रेशर
अधिक रहेगा और बॉस का रवैया सख्त हो सकता है.


जीवनसाथी और रिश्तेदारों से
मन की बातें साझा करेंगे, तनाव कम होगा.


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे
विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा.


साध्य योग से सामाजिक और
राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी.


महत्वपूर्ण कार्य निकालने
में आप सफल रहेंगे.