मकर राशि में चंद्रमा से मां की
सेहत खराब हो सकती है, ध्यान रखें.


बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए
लगातार मेहनत करनी होगी.


प्लान की गई डील में
अड़चनें आ सकती हैं, धैर्य रखें.


पार्टनर के भावनाओं को
समझकर ही रिश्ता निभाएं.


सामाजिक स्तर पर अचानक बदलाव
आपको परेशान कर सकते हैं.


परिवार में प्रॉपर्टी से जुड़ी
समस्याओं का सामना होगा.


संतान की सेहत को
लेकर चिंता बनी रह सकती है.


खुशी ढूंढना ज़रूरी है,
क्योंकि वही जीवन की असली पूंजी है.


स्टूडेंट्स ऑनलाइन गेमिंग के
कारण पढ़ाई से भटक सकते हैं.