चंद्रमा के प्रभाव से रिश्तेदारों की
मदद करने का अवसर मिलेगा.


व्यापार में तनाव रह सकता
है, धैर्य से काम लें.


धन संबंधी चिंता में कुछ
राहत मिल सकती है.


स्टूडेंट्स दिन की शुरुआत
पूजा-पाठ से करें.


कार्यस्थल पर एकाग्रता से
अच्छा प्रदर्शन संभव है.


नौकरीपेशा लोग समय पर काम पूरा
करेंगे, सराहना मिलेगी.


परिवार में शांति बनाए रखने
के लिए संयम जरूरी है.


बाहर जाने की प्लानिंग
सभी की सहमति से करें.


पैरों में दर्द की संभावना है,
सेहत का ध्यान रखें.