मकर राशि चंद्रमा के 4वें भाव में होने से
भूमि-भवन के मामलों में रुकावट आ सकती है.


बिजनेसमैन को किसी भी तरह
का जोखिम लेने से बचना चाहिए.


बड़ा निवेश करने से पहले अनुभवी की
सलाह जरूर लें, वरना नुकसान हो सकता है.


स्पोर्ट्स पर्सन को मांसपेशियों में
खिंचाव की शिकायत रह सकती है.


परिवार में शांति बनाए
रखें और ज्यादा प्रतिक्रिया न दें.


ऑफिस में ध्यान से काम करें,
वरना गलती पर डांट और सैलरी कट सकती है.


प्रशासनिक नौकरी करने वालों के
लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है.


शरीर में हिमोग्लोबिन की
कमी से थकान या कमजोरी हो सकती है.


छात्र पुरानी गलतियों से
सीखें और उन्हें दोहराने से बचें.