मेष राशि आज चंद्रमा आपकी राशि में
होने से आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी.


कलाकारों और खिलाड़ियों के
लिए दिन सीखने और सुधार का है.


लव लाइफ में पार्टनर के साथ
मधुर और यादगार पल बिताएंगे.


कामकाज में फालतू के तनाव से बचें,
ऊर्जा को कार्य में लगाएं.


टीम लीडर्स को अपने सदस्यों के
साथ संवाद बनाए रखना जरूरी है.


खिलाड़ियों की सेहत में सुधार होगा,
प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.


सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में
आपकी भागीदारी बढ़ सकती है.


व्यापार में सुकर्मा योग से अच्छी
ग्रोथ और मुनाफा मिल सकता है.


खर्चों में वृद्धि थोड़ी चिंता का
कारण बन सकती है.