मकर राशि चंद्रमा 7वें हाउस में होने से
जीवनसाथी से संबंध मजबूत होंगे.


वरियान योग से बिजनेस में अच्छा
प्रॉफिट मिलने की संभावना है.


बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इनोवेटिव
आइडिया अपनाएँ और रिसर्च पर ध्यान दें.


ऑफिस में सहकर्मी व सीनियर्स की
सलाह मानना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.


मार्केटिंग प्रोफेशन वाले सतर्क रहें,
कोई धोखा दे सकता है.


परिवार में मामूली झड़प हो सकती है
लेकिन आपसी प्यार बना रहेगा.


शादीशुदा और लव लाइफ
में खट्टे-मीठे अनुभव होंगे.


बुधादित्य योग से खेल और कला जगत
में अचानक नए अवसर मिल सकते हैं.


स्वास्थ्य के मामले में
जोखिमपूर्ण कामों से दूर रहें.