चंद्रमा आपकी राशि में होने से
मन शांत और प्रसन्न रहेगा.


प्रेम जीवन में प्यार भरे पल बिताएंगे,
दिन खुशनुमा रहेगा.


साध्य और सर्वार्थ सिद्धि योग से
बिज़नेस में अचानक लाभ मिलेगा.


प्रॉपर्टी से जुड़ा अटका मामला
सुलझने की संभावना है.


कोच और सीनियर के सहयोग से
खिलाड़ी सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.


मौसम के बदलाव से स्वास्थ्य पर
असर पड़ सकता है सावधानी रखें.


परिवार के साथ नई जगह
घूमने की योजना बन सकती है.


कलाकार और खिलाड़ी को ट्रेनिंग के
लिए यात्रा करनी पड़ सकती है.


नौकरीपेशा लोगों का अन्य ब्रांच में
ट्रांसफर हो सकता है, तैयारी रखें.