मकर राशि चंद्रमा पंचम भाव में
अचानक धन लाभ रुक सकता है.


व्यापार में गंड योग अनुकूल
रुके कार्य पूरे होंगे.


घर में शुभ समाचार से
खुशहाली का माहौल बनेगा.


बिजनेस बदलाव से पहले
सीनियर की सलाह ज़रूर लें.


खिलाड़ी और कलाकार
मेहनत से सफलता पा सकते हैं.


ऑफिस में प्रतिस्पर्धा
को बढ़ने न दें शांत रहें.


आत्मविश्वास मजबूत रहेगा,
टीमवर्क में प्रदर्शन अच्छा होगा.


दांपत्य जीवन में खास
तोहफे से रिश्ते मजबूत होंगे.


छात्र पढ़ाई में रुचि लेंगे,
जिससे भविष्य सुदृढ़ होगा.