चन्द्रमा के 11वें भाव में होने से
लाभ बढ़ाने के प्रयास सफल रहेंगे.


आपके व्यवहार में आया सकारात्मक
बदलाव लोगों को पसंद आएगा.


स्टूडेंट्स के लिए समय प्रबंधन
जीवन में संतुलन लाएगा.


बिजनेस लोन समय पर चुकाएं,
नहीं तो छवि पर असर पड़ सकता है.


सरकारी अटके कार्यों को
पूरा करने का यह अच्छा समय है.


जीवनसाथी से बहस से बचें,
नहीं तो बात बढ़ सकती है.


कफ रोगियों को सेहत पर खास ध्यान
देना होगा ठंडी चीज़ों से परहेज करें.


सर्वाअमृतसिद्धि योग में नई नौकरी के
लिए आवेदन करना लाभकारी रहेगा.


नौकरीपेशा लोगों को अच्छे प्रस्ताव
मिल सकते हैं और तनाव में राहत मिलेगी.