चन्द्रमा के 12वें भाव में होने से
विदेशी संपर्कों में रुकावटें आ सकती हैं.


व्यक्तिगत जीवन में कोई तीसरा व्यक्ति
गलतफहमी फैलाने की कोशिश कर सकता है.


दूसरों का भरोसा जीतने के लिए नई
जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं.


कार्यस्थल पर जरूरी डेटा को सुरक्षित रखें.



नौकरीपेशा लोग चालाक
सहकर्मियों से सतर्क रहें.


कुछ लोग बातों में उलझाकर अपना
फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं.


बच्चों को खेलते समय चोट लगने की
आशंका है इसलिए निगरानी में रखें.


बिजनेस से जुड़ा जरूरी डेटा हैक
हो सकता है सतर्कता बरतें.


कारोबारी कामों में कुछ अस्थायी
रुकावटें आ सकती हैं.