अधिकतर लोग भस्म और भभूत को एक ही समझ लेते हैं.

क्योंकि भस्म और भभूत दिखने में एक जैसे ही प्रतीत होते हैं.

लेकिन भस्म और भभूत में अंतर होता है, जोकि आपको पता होना चाहिए.

भभूत या भभूती पूजा-पाठ के दौरान उत्पन्न होती है.

जैसे हवन की पूजा सामग्री के जलने के बाद वह भभूत हो जाती है.

वहीं जब कोई वस्तु पूरी तरह से जल जाती है तो वह राख हो जाती है.

यही राख जब महाकाल पर चढ़ाई जाती है, तो वह भस्म बन जाती है.

लेकिन शिव शंभू को अर्पण करने से पहले भस्म केवल सफेद राख होती है.