शुक्रवार को पड़ने वाले व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत कहते हैं.
ये व्रत शिव जी को समर्पित है.


इस बार 25 अप्रैल 2025 को साल का पहला शुक्र प्रदोष व्रत
है.


शुक्र प्रदोष व्रत से सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान
मिलता है. धन की कभी कमी नहीं रहती है.


शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन है और ये व्रत शिव जी को प्रिय है
ऐसे में इसके प्रभाव से कंगाल भी धनवान बन सकता है.


अप्रैल में शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा के लिए शाम 6.53 मिनट
से रात 09.03 मिनट के बीच मुहूर्त है.


शुक्र प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर एक मुठ्‌ठी चावल
अर्पित करें. मान्यता है इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.


शिव जी पर सफेद चंदन अर्पित करें और फिर इसे स्वंय भी
लगाएं. इससे चंद्रमा मजबूत होता है.


शिवलिंग पर गाय का देसी घी अर्पित करने आपके
बल में वृद्धि हो सकती है.