23 अप्रैल 2025 को प्रात 12:31 से पंचक शुरू हो गए हैं और
इसकी समाप्ति 27 अप्रैल को सुबह 3.39 पर होगी.


पंचक में किए गए कार्य अशुभ फल देते हैं. इसमें मृत्यु
होना भी शुभ नहीं माना जाता है.


ऐसे में पंचक के दौरान बच्चे का जन्म हो तो क्या होता है.
आइए जानते हैं.


शास्त्रों के अनुसार जन्म खुशी है और ऐसे में पंचक में बच्चे
का जन्म होने पर खुशियों में वृद्धि हो सकती है.


हालांकि मान्यता के अनुसार पंचक में जन्में बच्चे में कुछ
दोष आ सकते हैं.


अप्रैल में बुधवार से पंचक शुरू हुए हैं. बुधवार और गुरुवार से
शुरू होने वाले पंचक अशुभ नहीं माने जाते हैं.


पंचक में धनिष्ठा नक्षत्र में हो तो घास, लकड़ी आदि
जलने वाली वस्तुएं इकट्ठी नहीं करना चाहिए.


धनिष्ठा नक्षत्र में आग लगने का भय रहता है.