बड़े बुजुर्ग हमेशा रात के समय सीटी

बजाने से मना करते हैं.

लोक मान्यता है कि रात में सीटी बजाने से नकारात्मक

शक्तियां आकर्षित होती हैं.

कहा जाता है कि रात में सीटी बजाना अनजाने संकटों

को बुलावा देना होता है.

मान्यता है कि रात में सीटी बजाने

से धन हानि होती है.

रात में सीटी बजाने को अशुभ संकेत और अशांति

बढ़ने की आशंका बताई जाती है.

प्राचीन समय में सीटी की आवाज़ को चेतावनी या खतरे

का संकेत समझा जाता था.

वहीं रात की शांति में तेज आवाज

मन की एकाग्रता को भंग करती है.

वास्तु शास्त्र में भी रात की तेज ध्वनि को

नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा गया है.

Published by: पल्लवी कुमारी

इन्हीं कारणों से रात के समय सीटी बजाने या

शोर-शराबे से मना किया जाता है.