यात्रा हमारे जीवन में नए अवसर और उन्नति लाता है.

कुंडली के अध्ययन से यात्रा के योग का पता लगाया जाता है.

लेकिन क्या आपकी कुंडली में यात्रा के योग हैं.

जानें कुंडली के किस भाव और ग्रह से बनते हैं यात्रा के योग.

कुंडली का अष्टम, नौंवा, 7वां और 12वां भाव यात्रा से संबंधित होता है.

कुंडली के नवम भाव में ग्रहों की शुभ स्थिति और गुरु, राहु

जैसे गहों की स्थिति से धार्मिक यात्रा के योग बनते हैं.

यात्रा के लिए कुंडली के भाव के साथ लग्न और लग्नेश की स्थिति भी जरूरी है.