मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष माना गया है.



इस दिन सुबह सवेरे उठ कर स्नान करें.



कोशिश करें इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहने



हनुमान जी का ध्यान करें और अगर व्रत करते हैं तो व्रत का संकल्प लें.



इस दिन ईशान कोण (North-East) में चौकी स्थापित करें.



हनुमान जी मूर्ति पर लाल वस्त्र और सिंदूर चढ़ाएं.



हनुमान जी को लाल रंग अधिक प्रिय हैं. उनको लाल रंग के पुष्प ही अर्पित करें.



मंगलवार के दिन दीपक हमेशा चमेली के तेल का जलाएं.



हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करें.



हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं



हनुमान जी आरती अवश्य करें.