सोना-चांदी खरीदने के लिए लोग पुष्य नक्षत्र का इंतजार करते
हैं लेकिन सप्ताह के एक खास दिन पर भी ये कार्य किया जा सकता है.


शुभ दिन में खरीदे गए सोने में कई गुणा वृद्धि होती है.



ज्योतिष के अनुसार सप्ताह के गुरुवार और रविवार के
दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना गया है.


इन दिनों में खरीदे गए सोना-चांदी से कुंडली में गुरु
और सूर्य ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है.


सोना-चांदी पहनने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा
बरसती है.


सोना पहनने से सुख-समृद्धि ही नहीं सेहत में भी लाभ
मिलता है. गोल्ड में कुछ खास तत्व होते हैं.


गोल्ड पहनने से व्यक्ति की एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है.
ह्रदय से संबंधी परेशानी दूर होती है.


सोना शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है वहीं चांदी मन को
शीतलता प्रदान करती है.