व्यक्ति द्वारा किए काम ही उसे सफलता या असफलता की ओर ले जाते हैं.



इसी तरह व्यक्ति के कर्म से ही वह धनवान या निर्धन भी बनता है.



कुछ काम को शास्त्रों में उचित नहीं माना जाता है.



आइये जानते हैं वो कौन से काम हैं जो निर्धनता की ओर ले जाते हैं.



जो लोग अन्न-जल का अपमान करते हैं, उनपर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है.



मंदिर के आगे बिना सिर झुकाए आगे बढ़ जाना भी देवताओं का अपमान माना जाता है.



त्योहार के दिन पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाना चाहिए.



घर के मुखिया का हमेशा चिड़चिड़ा या गुस्से में रहना भी अच्छा नहीं होता.