चंद्रमा के 8 वें भाव में होने से घरेलू
और भावनात्मक समस्याएँ उत्पन्न होंगी.


बिजनेस में मशीन खराब होने से
ऑर्डर डिले होगा और नुकसान संभव है.


विरोधी हालात का फायदा
उठाने की कोशिश करेंगे, सतर्क रहें.


खिलाड़ियों को अपने दोस्त
मंडली से सावधान रहना चाहिए.


परिवार में बातचीत करते
समय शब्दों पर संयम जरूरी है.


रीढ़ की हड्डी से जुड़ी स्वास्थ्य
समस्या परेशान कर सकती है.


राजनेता अपनी ज़िद के
कारण मुसीबत में पड़ सकते हैं.


अहंकार दिखाने से बचें,
यह बड़ा नुकसान दे सकता है.


ऑफिस पॉलिटिक्स के कारण मन
विचलित होगा, जॉब बदलने का विचार आएगा.