मेष राशि चन्द्रमा 7वें हाउस में होने से
बिजनेस में नए प्रोडक्ट से लाभ मिलेगा.


वर्कस्पेस पर कार्य में सफलता
और अच्छे नतीजे मिलेंगे.


कर्मचारी को काम में तेजी बरतनी होगी,
कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है.


नया कार्य शुरू करने की
योजना अनुकूल रहेगी.


विरोधियों से सतर्क रहें,
लेकिन बुद्धि से उन्हें मात देंगे.


जोखिम भरे कामों में बिजनेसमैन
को सावधानी रखनी होगी.


छात्रों के लिए दिन
उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.


बुजुर्गों का सम्मान करें,
संभव हो तो उपहार दें.


उनका आशीर्वाद
आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.