आज चंद्रमा के प्रभाव से आत्मविश्वास और जोश में वृद्धि होगी.



व्यापार में नई डील की संभावना है.



ऑफिस में आपकी मेहनत को रंग ला सकती है.



जीवनसाथी के साथ मधुर समय बिताने का मौका मिल सकता है.



अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.



विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगेगा. प्रतियोगी परीक्षा का लाभ मिलेगा.



धन से जुड़े मामले में निवेश सोच-समझकर करें.



परिवार में सामंजस्य स्थापि करने की कोशिश करेंगे.



सेहत सामान्य रहेगी, खानपान का विशेष ध्यान रखें.



शुभ रंग लाल और शुभ अंक 9 है.