मेष राशि चन्द्रमा 6वें भाव में होने
से पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी.


जरूरी कार्य समय से पहले
पूरा करने का प्रयास करें.


नए कॉन्टैक्ट से
बिजनेस में लाभ होगा.


साध्य योग से बेरोजगार लोगों
को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी.


रोजगार के क्षेत्र में
व्यस्तता बनी रहेगी.


ऑफिस में आपकी
मेहनत से संतुष्टि मिलेगी.


लक्ष्मीनारायण योग से जीवनसाथी
और रिश्तेदार आपका सम्मान करेंगे.


उच्च शिक्षा के लिए काउंसलर
से सलाह लेना लाभकारी रहेगा.


पेट से जुड़ी समस्या हो
सकती है, खानपान पर ध्यान दें.