मेष राशि में चंद्रमा से बुद्धि
और सोच में निखार आएगा.


बिजनेस में चल रही परेशानियां
दूर होंगी और तरक्की मिलेगी.


निवेशकों से मदद पाकर
आर्थिक हालत सुधर सकती है.


अपनी ऊर्जा को गुस्से में न
लगाकर रचनात्मक काम में लगाएं.


पार्टनर के साथ प्यार
भरे पल बिताएंगे.


रविवार को परिवार के
साथ लंबित काम निपटाएंगे.


दफ्तर में साथियों की मदद
करना आपके लिए फायदेमंद होगा.


स्टूडेंट्स बिना दबाव
के पढ़ाई पर ध्यान देंगे.


समाज में आपका सकारात्मक
रवैया पुराने गिले मिटाएगा.