मेष राशि चन्द्रमा 5वें भाव में होने से
स्टूडेंट्स को पढ़ाई के नए तरीकों से लाभ मिलेगा.


परिध योग के प्रभाव से बिजनेस में
नए कॉन्टैक्ट बनेंगे और नई डील हाथ लगेगी.


पुराने स्टॉक को निकालने की
प्लानिंग बिजनेसमैन के लिए फायदेमंद रहेगी.


नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन
या मनचाही जगह ट्रांसफर का योग.


काम में रुचि रहेगी, लेकिन
बीच-बीच में बाधाएँ भी आएँगी.


कुछ कार्यों में
सफलता निश्चित मिलेगी.


पारिवारिक परिस्थितियों के चलते
आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है.


प्रेम जीवन में दूसरे रिश्ते के
प्रस्ताव से बचना चाहिए.


लक्ष्मीनारायण योग से
युवाओं के संबंध और मजबूत होंगे.