मेष राशि चंद्रमा 4वें हाउस में होने से
पारिवारिक अस्थिरता बनी रह सकती है.


बिजनेस में दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा,
धन का निवेश सोच-समझकर करें.


अपने विचारों में जिद मत करें,
वरना नुकसान हो सकता है.


प्रतियोगी और सामान्य छात्रों को किसी
मुद्दे पर निर्णय में बड़ों की सलाह लेनी चाहिए.


वर्कस्पेस में प्रोडक्ट की अचानक
गिरावट से तनाव बढ़ सकता है.


कर्मचारियों को ऑफिस की यात्रा करनी
पड़ सकती है, सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी.


परिवारिक आचार-विचार बिगड़े रहेंगे,
संतान की गलतियों से दुख हो सकता है.


खेल-कूद में दूसरों
से उलझने से बचें.


स्वास्थ्य पर ध्यान दें,
पेट संबंधी परेशानी हो सकती है.