मकर राशि चंद्रमा की स्थिति से
भूमि-भवन संबंधी मामलों में प्रगति होगी.


दिन की शुरुआत पॉजिटिव
मैसेज या शायरी से करें.


ऑफिस में लापरवाही से
नुकसान हो सकता है, सतर्क रहें.


सहकर्मियों से विरोध
की आशंका है, अलर्ट रहें.


व्यापारियों के लिए काम
का दबाव रहेगा, धैर्य रखें.


खर्चे बढ़ सकते हैं,
फालतू चिंता से बचें.


परिवार का साथ मिलेगा,
जरूरतमंद की मदद करें.


छात्रों का फोकस कम हो सकता है,
ध्यान और योग अपनाएं.


वैवाहिक जीवन में मानसिक
तनाव रह सकता है.