मेष राशि चंद्रमा के प्रभाव से आज
नए संपर्क नुकसानदायक हो सकते हैं.


दिन की शुरुआत सकारात्मक
सोच और आत्मबल से करें.


लव पार्टनर की कोई आर्थिक
जिद्द परेशानी ला सकती है.


बिजनेस में मैनपावर की
कमी से रुकावटें आएंगी, धैर्य रखें.


लेन-देन में सतर्क रहें,
धन हानि की आशंका है.


विष दोष से परिवार में
अचानक आर्थिक संकट आ सकता है.


प्रतियोगी छात्र समय का सही
प्रबंधन कर पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे.


शरीर में विटामिन की कमी
स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है.


नौकरीपेशा लोग सैलरी या प्रमोशन
को लेकर परेशान हो सकते हैं.