चंद्रमा के 12वें भाव में होने से
नए संपर्क हानि पहुंचा सकते हैं.


छात्रों का आत्मविश्वास घट सकता है,
जिससे वे अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं.


व्यापार में असफलता मिल सकती है,
लेकिन प्रयास जारी रखें.


बिज़नेसमैन को दस्तावेज़ों की
सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए.


पारिवारिक चर्चा में संतुलित भाषा
का प्रयोग करें गुस्से पर नियंत्रण रखें.


खुद की तुलना दूसरों से न करें,
हीन भावना से बचें.


खिलाड़ियों पर परिवार और दोस्तों का
दबाव प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है.


फिट रहने के लिए नियमित
वर्कआउट जरूरी रहेगा.


ऑफिस की यात्रा अचानक
रद्द हो सकती है.