चन्द्रमा आपकी राशि में होने से
मन शान्त और खुशनुमा रहेगा.


खेलकूद में प्रतिभागी
अपना टैलेंट साबित करेंगे.


पिता और बड़े भाई से संवाद बनाए रखें,
अन्यथा दूरी बढ़ सकती है.


परिध योग के प्रभाव से कार्यस्थल
पर आप फिर से शीर्ष पर बने रहेंगे.


अहंकार को त्यागकर काम पूरी ईमानदारी से करें,
अन्यथा मुश्किलें आ सकती हैं.


सामाजिक स्तर पर खर्च बढ़ने
से आपकी चिंता भी बढ़ेगी.


प्यार और जीवनसाथी की भावनाओं
को समझने में सफलता मिलेगी


सेहत के मामले में सतर्क
रहें और जंक फूड से बचें.


रिश्तों में कुछ अनचाहे
बदलाव महसूस हो सकते हैं.