कुंभ राशि चंद्रमा के 12वें भाव में होने से खर्चों में वृद्धि
होगी, इसलिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी है.


दिन की शुरुआत योग, प्राणायाम या हल्की
एक्सरसाइज से करें ताकि शरीर ऊर्जावान बना रहे.


वर्कप्लेस पर वर्कलोड बढ़ने और
शत्रु सक्रिय होने से तनाव रह सकता है.


नौकरीपेशा लोग क्राइसिस मैनेजमेंट के
लिए तैयार रहें क्योंकि टीम में कमी हो सकती है.


संडे को लाइफ पार्टनर की भावनाओं की
कद्र करें, वरना दिन बिगड़ सकता है.


सामाजिक स्तर पर नकारात्मक परिवर्तन
कुछ परेशानियां पैदा कर सकते हैं.


बिजनेसमैन को अपने काम की बारीकियों को
समझने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी.


व्यापारिक डील पूरी होने में
संशय की स्थिति बन सकती है.


फैमिली प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्याएं
संडे का मूड खराब कर सकती हैं.