अल्लु अर्जुन की राशि क्या है?



अल्लु अर्जुन की राशि मेष हैं



अल्लु अर्जुन की डेट ऑफ बर्थ 8 अप्रैल 1982 है. इसलिए इनका मूलांक 8 होता है



अ,अक्षर से शुरू होने वाले लोगों की राशि मेष होती है.



मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल एनर्जी, साहस और एक्शन का कारक है.



मंगल ग्रह की छाप अल्लु अर्जुन की एक्टिंग में दिखाई देती है. उनकी फिल्म 'पूष्पा' 2 में जबरदस्त एक्शन है.



पुष्पा 2 को लेकर सिने प्रेमियों गजब को उत्साह, मंगल जोश का भी कारक है.



मूलांक 8 होने के कारण शनि की कृपा भी इन पर है



शनि ग्रह कड़ी मेहनत को दर्शाता है, यही कारण है कि अल्लु ने पुष्पा 2 के लिए बड़ी मेहनत की है.



शनि और मंगल का कॉम्बिनेशन उन्हें दूसरे फिल्मी स्टार से अलग बनाता है.