शेयर मार्केट के लिए बुध ग्रह सबसे अहम है, क्योंकि यह व्यापार, गणना और बुद्धि का प्रतीक होता है.



शुक्र ग्रह बाजार की चमक,दमक, धन और लाभ का प्रतीक माना जाता है.



वही मंगल ग्रह साहस,जोखिम लेने की क्षमता और टेडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.



गुरु ग्रह निवेश, दीर्घकालिक लाभ और आर्थिक वृद्धि से जुड़ा होता है.



शनि ग्रह धैर्य, अनुशासन और दीर्घकालिक योजनाओं के लिए अहम माना जाता है.



मार्केट क्रेश और भ्रम की स्थिति के लिए केतु जिम्मेदार होता है.



बाजार में उतार-चढ़ाव और सट्टेबाजी में राहु की भूमिका अहम मानी जाती है.



चंद्र ग्रह निवेशकों के मूड और निर्णय पर प्रभाव डालता है.



जिन लोगों की कुंडली में बुध, शुक्र और गुरु मजबूत होता है, उन्हें शेयर मार्केट से लाभ होता है.



वहीं राहु-केतु और मंगल की स्थिति खराब होने पर बार-बार नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.