वॉट्सऐप में हाल फिलहाल में कई नए फीचर्स ऐड हुए हैं



अगर आपने इन्हें अभी तक यूज नहीं किया है तो एकबार ट्राई जरूर करें



'इंस्टेंट वीडियो मैसेज' - इसके जरिए आप 60 सेकडं की वीडियो चैट के दौरन ही भेज सकते हैं



HD फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं. फोटो शेयर करते हुए आपको बस HD के ऑप्शन पर क्लिक करना है



स्टेटस पर वॉइस नोट लगा सकते हैं



गलत लिखे गए मैसेज को Edit कर सकते हैं



वीडियो कॉल के दौरान आप स्क्रीन शेयर कर सकते हैं



अननोन कॉलर्स को म्यूट कर सकते हैं. ये ऑप्शन प्राइवेसी के अंदर मिल जाएगा



पर्सनल चैट्स पर Lock भी लगा सकता हैं



आने वाले समय में आपको ईमेल लिंक, रिसेंट चैट हिस्ट्री, मल्टी आकउंट लॉगिन आदि कई फीचर्स मिलेंगे