रुपाली गांगुली की अपने पति अश्विन वर्मा से पहली मुलाकात कब हुई थी, स्लाइड्स के जरिए जानें

रुपाली गांगुली अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती नजर आती हैं

रुपाली ने हाल ही में अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की

रुपाली ने बताया जब वो होट मैनेजमेंट कर रही थीं, तभी उन्हें एक ऐड फिल्म का ऑफर मिला

हालांकि रुपाली उस ऐड फिल्म को नहीं करना चाहती थीं

रुपाली अपने पिता के कहने पर उस ऐड फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुईं

जब रुपाली शूट के लिए गईं तो अश्विन वहां पर क्लाइंट थे और वो मॉडल थीं

रुपाली ने वो ऐड फिल्म सिर्फ अशोक मेहता की वजह से की थी

रुपाली ने कहा कि उस ऐड फिल्म शूट के दौरान उनकी पहली मुलाकात अश्विन वर्मा से हुई थी

उसी शूट के दौरान अश्विन ने रुपाली को कहा-i do not mind growing someone like you

रुपाली को वहीं तक गया कि ये लड़का मुझे लाइन मार रहा है