श्वेता तिवारी को दो टूटी शादियों की वजह से कैसे ताने मिलते थे, स्लाइड्स के जरिए जानें

श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की

श्वेता ने बताया कि उनकी टूटी शादियों की वजह से सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी बेटी पलक को भी तानें सुनने को मिलते हैं

श्वेता ने कहा कि लोग कहते हैं इसने दो की है इसकी बेटी तो पांच करेगी

श्वेता कहती है कि आपको कैसे पता कि वो पांच शादी करेगी या करेगी की नहीं

श्वेता ने कहा कि पलक ने जो कुछ भी शादी के रिश्ते में देखा है क्या पता कि उस वजह से उसका शादी से विश्वास उठ जाए

श्वेता कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि पलक हर रिश्ते पर विश्वास करे

श्वेता ने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी के साथ कुछ गलत हुआ तो सबके साथ गलत होगा

श्वेता ने कहा कि लोग ये क्यों नहीं समझते कि पलक को लड़को की जजमेंट हो

श्वेता ने बताया कि उनके शादी टूटने पर अच्छे खासे पढ़े-लिखे लोगों ने उनसे किनारा कर लिया था