रूपाली गांगुली छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं
इन दिनों रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा में नजर आ रही हैं
रूपाली गांगुली को अनुपमा के किरदार में दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं
लेकिन इन दिनों दर्शक अनुपमा के कुछ आदतों से परेशान हो चुके हैं
उन आदतों में सबसे पहले नंबर पर है मैं तो मां हूं
रूपाली ऑनस्क्रीन बच्चों के गलती करने पर बोलती है मैं तो मां हूं, जो दर्शक को बेहद इरिटेड करती है
दूसरी बातें जो लोगों को बेहद इरिटेट कर रही है
वो यह हैं कि रूपाली परेशान रहने के बावजूद लोगों के पूछे जाने पर बोलती है मैं तो ठीक हूं
तीसरी बातें जो दर्शकों को ज्यादा परेशान कर रही हैं
वो यह हैं कि शाह परिवार के लिए खुद को बिल्कुल भुल चुकी है.ये आदत दर्शक को हद से ज्यादा परेशान कर रही है