सना खान पूरे परिवार के साथ मुंबई में ईद का जश्न बना रही हैं

ईद के मौके पर सना खान ने चाहने वालों को भी ईद की शुभकामनाएं भेजी हैं

इसी के साथ सना खान ने खुद से जुड़े बड़े खुलासे भी किए हैं

Image Source: सना खान इंस्टाग्राम

सना खान इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज इंजॉय कर रही हैं

सना खान ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी में भी रोज़े रखे हैं

उन्हें 4 से 5 महीने तक उल्टियां होती रही थीं लेकिन उनका रमजान का महीना बेहद शानदार गुजरा

Image Source: सना खान इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने बताया इस दौरान उन्होंने 2 लोगों के हिस्से के रोजे रखे हैं

यानी सना खान ने इस रमजान 30 नहीं 60 रोज़े रखे हैं अपने और अपने बच्चे के नाम पर

सना खान शोबिज़ की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं

Image Source: सना खान इंस्टाग्राम

धर्म की राह पर चलते हुए एक्ट्रेस खुदको खुशनसीब महसूस करती हैं