दीपिका कक्कड़ की तरह ही उनकी ननद सबा इब्राहिम भी सुर्खियों में रहती हैं

सबा व्लॉगिंग के जरिए छोटी-बड़ी डिटेल्स सब शेयर करती हैं

अब हाल ही में सबा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के वीडियो को रिलीज किया है

वीडियो में सबा ने छोटी- बड़ी हर चीजों का जिक्र किया

लेकिन सबा एक चीज भूल गईं, जिसे लोगों ने नोटिस कर लिया और खरी-खोटी सुना रहे हैं

दरअसल इंटरव्यू में कहीं भी सबा ने दीपिका का जिक्र नहीं किया

सबा ने एक बार भी नहीं कहा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी भाभी का हाथ है

ये तो हर कोई जानता है कि सबा को आज जो नेम और फेम मिला है वो उनकी भाभी की वजह से मिला है

वहीं दीपिका कहीं भी जाएं, वो अपने ससुरालवालों की तारीफ करते नहीं थकती हैं

ऐसे में हर कोई सबा को सेल्फिश बता रहा है