अंगूर बेहद स्वादिष्ट और गुणों से भरपूर फल है

क्या आप भी इसे घर में लगाना चाहते है

इसके लिए आपको फॉलो करना होगा यह तरीका

सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें

जिसमें अंगूर की बेल सही से सहारा ले पाएं

गोबर और रेत गमले में डालें, अब कटिंग से इस पौधे को उगाएं

आप चाहे तो बीज भी लगा सकते है

बीज से उगाने पर 2-3 हफ्तों में पौधा उगने लगेगा

अंगूर के पौधे को 7-8 घंटे की धूप जरूर दें

इसमें सिर्फ एक बार पानी डालें, जैसे-जैसे बेल बड़ी हो उससे रस्सी का सहारा दें